महामानव महान सामाजिक क्रांतिकारी ज्योतिराव फुले का कहना था, अंग्रेजों और मुसलमानों ने तो हमारे शरीर को ही गुलाम बनाया परन्तु ब्राह्मणों ने तो हमारी चेतना को ही गुलाम बना डाला ।
फिर भी हम मन्दिर में जाये आखिर ऐसा क्यों
मनु स्मृति की इतने बढ़-चढ कर ज्ञान की डींगे बघारी गयी है उसका असली उद्देश्य जातिवाद का निर्माण और स्त्री को निंदनीय तथा निम्न बताना भर है. इसमे निहित आदेश निर्लज्जता से ब्राह्मणों के हित में हैं.
ऐसे ब्राह्मणों को गोली मारो
कहने वाले तो कहते हैं कि मनुस्मृति और उसकी आज्ञाएं कब कि मर चुकी हैं, अब गड़े मुर्दे उखाडने से क्या फायदा?
प्रश्न है कि डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर ने आखिर यही पुस्तक क्यों जलाई?
इसका उत्तर साफ़ है कि जिस कारण महात्मा गाँधी ने अनगिनत विदेशी कपड़े जलवाये थे. धर्मशास्त्र माने जाने वाले इस कुकृत्य को नष्ट करने के लिए क्या इसे जलाना अनिवार्य नहीं था?
कहने वाले कहते हैं कि आज मनुस्मृति को कौन जानता और मानता है, इसलिए अब मनु स्मृति पर हाथ धो कर पड़ने से क्या फायदा- यह एक मरे हुए सांप को मारना है. हमारा कहना है कि कई सांप इतने जहरीले होते हैं कि उन्हें सिर्फ मारना ही पर्याप्त नहीं समझा जाता बल्कि उसके मृत शरीर से निकला जहर किसी को हानि न पहुंचा दे इसलिए उसे जलाना भी पड़ता है.
हम भारत के मूलनिवासी लोग -हमारा एक ही धर्म है -'इंसानियत', हमारा एक ही मंदिर है 'संसद', हमारा एक ही भगवान है -'न्याय' ,हमारी एक ही धार्मिक किताब है – 'अम्बेडकर संविधान' , 'शिक्षा' ही हमारी हथियार है , 'संगठन' ही हमारा सत्संग है , और 'संगर्ष' हो हमारी पूजा है , 'राजनीती' ही हमारा लोक परलोक
जय भीम जय भारत
इस पर अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये ताकि और भी दोबारा लिखु
शेयर जरुर करे
फिर भी हम मन्दिर में जाये आखिर ऐसा क्यों
मनु स्मृति की इतने बढ़-चढ कर ज्ञान की डींगे बघारी गयी है उसका असली उद्देश्य जातिवाद का निर्माण और स्त्री को निंदनीय तथा निम्न बताना भर है. इसमे निहित आदेश निर्लज्जता से ब्राह्मणों के हित में हैं.
ऐसे ब्राह्मणों को गोली मारो
कहने वाले तो कहते हैं कि मनुस्मृति और उसकी आज्ञाएं कब कि मर चुकी हैं, अब गड़े मुर्दे उखाडने से क्या फायदा?
प्रश्न है कि डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर ने आखिर यही पुस्तक क्यों जलाई?
इसका उत्तर साफ़ है कि जिस कारण महात्मा गाँधी ने अनगिनत विदेशी कपड़े जलवाये थे. धर्मशास्त्र माने जाने वाले इस कुकृत्य को नष्ट करने के लिए क्या इसे जलाना अनिवार्य नहीं था?
कहने वाले कहते हैं कि आज मनुस्मृति को कौन जानता और मानता है, इसलिए अब मनु स्मृति पर हाथ धो कर पड़ने से क्या फायदा- यह एक मरे हुए सांप को मारना है. हमारा कहना है कि कई सांप इतने जहरीले होते हैं कि उन्हें सिर्फ मारना ही पर्याप्त नहीं समझा जाता बल्कि उसके मृत शरीर से निकला जहर किसी को हानि न पहुंचा दे इसलिए उसे जलाना भी पड़ता है.
हम भारत के मूलनिवासी लोग -हमारा एक ही धर्म है -'इंसानियत', हमारा एक ही मंदिर है 'संसद', हमारा एक ही भगवान है -'न्याय' ,हमारी एक ही धार्मिक किताब है – 'अम्बेडकर संविधान' , 'शिक्षा' ही हमारी हथियार है , 'संगठन' ही हमारा सत्संग है , और 'संगर्ष' हो हमारी पूजा है , 'राजनीती' ही हमारा लोक परलोक
जय भीम जय भारत
इस पर अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये ताकि और भी दोबारा लिखु
शेयर जरुर करे
No comments:
Post a Comment